नई दिल्ली में आयोजित राइजिंग नॉर्थइस्ट इन्वेस्टर्स समिट ने पूर्वोत्तर क्षेत्र की संभावनाओं को उजागर किया। इसमें एक प्रमुख घोषणा टाटा ग्रुप की ₹27,000 करोड़ की सेमीकंडक्टर निवेश की थी, जो असम के जागिरोड़ में की जाएगी—पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा निजी निवेश। यह पहल क्षेत्र को राष्ट्रीय आर्थिक योजनाओं से जोड़ने की कोशिश है।