कर्नाटक में भारत के वाणिज्यिक अंतरिक्ष क्षेत्र को बढ़ावा

 


इसरो की 100 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी, 2040 तक का तैयार किया  गया रोडमैप - isro ambitious plan india to launch over 100 satellites in  next 15 years will

तारीख: 13 मई 2025
13 मई 2025 को कर्नाटक एवं अंतरिक्ष प्रमोशन संस्थान (IN-SPACe) ने बेंगलुरु में एक स्पेस टेक्नोलॉजी CoE और सार्वजनिक-निजी भागीदारी में स्पेस मैन्युफैक्चरिंग पार्क स्थापित करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए। ये पहल भारत के नए अंतरिक्ष क्षेत्र (NewSpace) को समर्थन देने और नवाचार को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form